अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में किया गया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितता के विरोध में आज विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया।

कानपुर,अमन यात्रा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितता के विरोध में आज विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया। विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक दिनेश यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय की करतूत लगातार समाचार पत्रों की हेड लाइन बन रही है उसके बाद भी विश्वविद्यालय के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही इसलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय के आंख कान खोलने का काम किया है।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदित्य गजराज ने कहा की आज सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से हमने अपनी बात विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखी है यदि समय रहते उचित कार्यवाही नहीं होती तो हम आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महानगर सहमंत्री सौम्या राय ने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन को बुला करके हमारी आवाज को दबाने का असफल प्रयास विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया है, मैं उन्हें बताना चाहती हूं ऐसी गतिविधियों से उनकी दाल नहीं गलने वाली है ना ही हमारी आवाज दबने वाली है, प्रशासन को तत्काल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी होगी। इस दौरान ईयांशी, कविता, सौम्या, नेहा, वर्षा, अजीत, धनुर्धर, उदय, अभिजीत, ईशान, सानुज, वैभव,अविरल, आदित्य,दिग्विजय,गोपाल,शिखर, दीपक,मयंक,सानुज, वैभव, शरद आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.