अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा होनहार विद्यार्थियों का सम्मान
कानपुर देहात: अखिल विश्व गायत्री परिवार, युग निर्माण विद्या केंद्र, पुखरायां द्वारा हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में गणित विषय में 97% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस विशेष आयोजन में संस्थान के संचालक श्री विजय सर एवं पूर्व मेधावी छात्र नवनीत (राजस्व विभाग) द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं

- मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट
अमन यात्रा ब्यूरो पुखरायां। कानपुर देहात, अखिल विश्व गायत्री परिवार, युग निर्माण विद्या केंद्र, पुखरायां द्वारा हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में गणित विषय में 97% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस विशेष आयोजन में संस्थान के संचालक श्री विजय सर एवं पूर्व मेधावी छात्र नवनीत (राजस्व विभाग) द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
सम्मानित होने वाले छात्रों में अनंत श्रीवास्तव, डॉली, आंशी, लक्ष्मी पाल, आसुतोष, अमन पाल, आयुष सिंह, आँचल, मोहम्मद रहान, ओम दीक्षित, अभिषेक कुमार, आर्यन राजपूत, सार्थक ओमर, साधना, शिवाना कौशल, अनामिका, रिया चौधरी और निर्मल सिंह शामिल हैं।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों की मेहनत और लगन की सराहना की गई तथा उन्हें आगे भी सफलता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस सम्मान समारोह ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं प्रेरणा का संचार किया, जिससे वे भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज व देश का नाम रोशन करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.