अगर आपके बच्चे भी ज्यादा मोबाइल देखते हैं तो इन टिप्स का करें यूज
आज की सोशल मीडिया वाली लाइफ में सभी के लिए स्मार्टफोन बेहद जरूरी हो गए हैं. वहीं बच्चों को भी फोन में गेम खेलने और कार्टून देखने की लत लग गई है.
मोबाइल से रखें दूर – बच्चों को फोन से दूर रखना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप उसका उसका एक टाइम टेबल बना देंगे तो उसे फोन की लत नही लगेगी. और वो सिर्फ तय वक्त पर ही फोन देखेंगे. आप बच्चों को खाना खाते वक्त, पढ़ते वक्त बिल्कुल भी फोन ना दें.
पासवर्ड का यूज – अक्सर बच्चे फोन तभी यूज करते हैं जब आप उनके पास नहीं होते. अगर आप चाहते हैं कि वो ऐसा ना करें तो अपने फोन में पासवर्ड लगाकर रखें. इससे वो आपकी गैर-मौजूदगी में वो फोन का यूज बिल्कुल नहीं कर पाएंगे.
नेचर लव – प्रकृति हम सभी के लिए एक नेचुरल थेरेपी का काम करती है. साथ ये बच्चों को फोन से दूर रखने के लिए भी सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आप अपने घर में गार्डन बना सकते हैं जिसमें बच्चे एंजॉय कर सकें. या फिर आप उन्हें पार्क में घूमाने ले जा सकते हैं. जहां वो दूसरे बच्चों के साथ खेल सकें.
इनडोर गेम – माता-पिता होने के नाते बच्चों के लिए आपकी जिम्मेदारी बहुत ज्यादा होती है. आप ही उन्हें सही और गलत के बीच का फर्क सिखा सकते हैं. इसलिए फोन से दूर रखने के लिए आप उनके साथ बोर्ड गेम खेलें या कुकिंग या बागवानी जैसे काम करें.
बच्चों को टाइम दें – आप चाहते हैं कि आपका बच्चा फोन ना देखें तो उसके लिए जरूरी है कि आप उसे इसके फायदे और नुकसान दोनों समझाएं. उस टाइम दें और उसके साथ बाते करें.