G-4NBN9P2G16

अगले सत्र में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ में होंगे दाखिले

अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा छह के साथ ही कक्षा नौ में भी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।प्रत्येक विद्यालय में इन दोनों कक्षाओं में 140-140 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा, जिनमें 50 प्रतिशत बालिकाएं और इतने ही बालक होंगे। इन दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कानपुर देहात। अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा छह के साथ ही कक्षा नौ में भी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।प्रत्येक विद्यालय में इन दोनों कक्षाओं में 140-140 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा, जिनमें 50 प्रतिशत बालिकाएं और इतने ही बालक होंगे। इन दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के आयोजन की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को शासन ने मंजूरी दे दी है। योगी सरकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना के लिए पात्र बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए हैं, जिनमें बच्चों को कक्षा छह से 12 तक की आवासीय शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है।

 

इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पढ़ाई की शुरुआत हुई थी। इसके लिए पिछले वर्ष सिर्फ कक्षा छह में बच्चों को प्रवेश दिया गया था। अगले सत्र में कक्षा छह के साथ कक्षा नौ में भी बच्चों को प्रवेश दिए जाएंगे। कक्षा छह में प्रवेश के इच्छुक बच्चों का जन्म एक मई 2012 से पहले और 31 जुलाई 2014 के बाद नहीं होना चाहिए। वहीं कक्षा नौ के लिए बच्चे का जन्म एक मई 2009 से पहले और 31 जुलाई 2011 के बाद नहीं होना चाहिए। इन विद्यालयों में सिर्फ उन्हीं श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जो उन भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 31 दिसंबर 2023 तक कम से कम तीन वर्ष सदस्यता की अवधि पूरी कर चुके हों। प्रत्येक श्रमिक परिवार के अधिकतम दो बच्चे प्रवेश के लिए पात्र होंगे। प्रवेश प्रक्रिया को समय से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी की ओर से जिले के सीडीओ या एडीएम को नोडल अफसर नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा के आवेदन पत्र निश्शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय, डीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपश्रमायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी और विद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी। परीक्षा परिणाम आने पर प्रधानाचार्य विद्यालय स्तर पर प्रवेश समिति गठित कर दो सप्ताह के अंदर छात्रों को प्रवेश देंगे।

100 अंकों की होगी कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा

कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें कुल 80 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1.25 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटा होगी। मानसिक क्षमता परीक्षण के 40 प्रश्नों के लिए 60 मिनट, अंकगणित के 20 प्रश्नों के लिए 30 मिनट और भाषा के 20 प्रश्नों के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा भी 100 अंकों की होगी, जिसमें अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्नों के लिए 15-15 तथा गणित और विज्ञान के लिए 35-35 अंक होंगे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

17 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

59 minutes ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

2 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.