कोंच(जालौन)। केंद्र सरकार द्वारा सेना की तीनों विंगों में सैनिकों की भर्ती के लिए लागू की गई नई योजना ‘अग्निपथ‘ को लेकर कौंग्रेस भी मुखालफत पर उतरी है। अखिल भारतीय कौंग्रेस कमिटी की महासचिव उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वान पर सोमवार को माधौगढ़-कोंच विधान सभा क्षेत्र के कौंग्रेसियों ने सत्याग्रह के तहत तीन घंटे का धरना देकर भारत सरकार से उक्त योजना वापस लेने की मांग की।
भारतीय सेना के सम्मान में युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरुद्ध कोंच माधोगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कौंग्रेसियों ने ‘सत्याग्रह‘ के तहत कोंच तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। कौंग्रेसियों ने कहा कि यह योजना युवाओं का भविष्य चौपट करने के लिए लाई गई है। जो युवा सेना में जाने के लिए दिन रात पसीना बहा कर तैयारी कर रहे हैं और 22-23 साल का युवा 27 साल की उम्र में रिटायर होकर काम की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हो जाएगा। उसके सामने पूरी जिंदगी अंधेरे कुएं जैसी होगी। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से इस बेतुकी योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, पूर्व प्रत्याशी माधौगढ़-कोंच विस सिद्धार्थ दीवौलिया, नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी, संतोष ठाकुर, आजादउद्दीन, रामकिशोर पुरोहित, अध्यक्ष युवक कांग्रेस हेमंत रिछारिया, अखिल वैद, सभासद अनिल पटैरिया, धर्मेंद्र गोस्वामी, श्रीनारायण दीक्षित, राहुल पांडे, ओम प्रकाश कौशिक, राम उपाध्याय, रामेंद्र राठौर, अजय बरार, जमाल अहमद, विनोद कुशवाहा, नजर मोहम्मद, प्रदीप गांधी, कमलेश, अफजाल अहमद, गुड्डू अवस्थी, राजू वैद, रज्जाक अंसारी, वीरेंद्र सोनी, रफीक खान, जाहिद, शमसुद्दीन, सभासद शकील मकरानी, विक्की राठौर, आकाश पचौरी, विनय तिवारी, जफर, देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.