अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने को लेकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर आक्रोश जताया।

अतर्रा/बांदा। कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने को लेकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर आक्रोश जताया।
केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर ज्ञापन प्रदर्शन कर रही है जिसके तहत कांग्रेसियों सोमवार को तहसील पहुंचकर अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर अपना विरोध जताया कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा है कि भारत सरकार द्वारा घोषित योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने के साथ उनके मनोबल अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को ठोक दिया गया है सरकार ने इस नीति से देश के करोड़ों नौजवान हताश हुए हैं जिनका सशस्त्र बलों में भर्ती होना सपना था जिसका कांग्रेस पूरी तरह विरोध कर रही है साथ ही वापस लिए जाने की मांग करती है कान्ग्रेस के प्रांतीय नेता साकेत बिहारी मिश्रा व जिला महासचिव सूरज बाजपेई ने कहा कि इस सरकार से अब देश के नौजवानों का विश्वास उठ चुका है इस योजना को लाकर नौजवानों के पीठ में खंजर भोंकने का काम केंद्र सरकार ने किया है जिससे देश में आक्रोश है प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता उर्फ विक्की भैया ने तत्काल योजना को वापस लिए जाने की बात कही इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अविरल पांडे युवा नेता मोहम्मद नसीम सुनील दत्त पांडे सोंग चंद जाटव आशीष गुप्ता सहित दो दर्जन कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.