जालौनउत्तरप्रदेश

अग्निपथ योजना प्रशासन ने प्रधान, सचिव,सभासद व नेताओं के की बैठक

‘अग्निपथ‘ को लेकर बढती जा रही देशव्यापी हिंसा और उपद्रव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है और प्रशासन हर एहतियातन कदम उठाता हुआ दिख रहा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो सके।

कोंच(जालौन) । ‘अग्निपथ‘ को लेकर बढती जा रही देशव्यापी हिंसा और उपद्रव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है और प्रशासन हर एहतियातन कदम उठाता हुआ दिख रहा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो सके।

सेना में भर्ती की सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर पूरे देश में बबाल मचा हुआ है। कई राज्य हिंसा और उपद्रव की चपेट में हैं। उपद्रवी सबसे ज्यादा उपद्रव रेल और बसों को निशाना बना कर कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ आक्रोशित युवा सरकार का विरोध करने की मंशा से बगैर कुछ सोचे समझे सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रेनें फूंक दी गई हैं, बसों में तोड़फोड़ की जा रही है। इन उपद्रवों को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पूरे जनपद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।रविवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह और एसपी रवि कुमार के निर्देशन में एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति,बीडीओ विपिन कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल ने कोतवाली परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सचिव, नगर पालिका सभासद सहित विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की।आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने अपने गांव, मुहल्लों में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों युवाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से समझाकर उन्हें जागरूक किये जाने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने कहा कि हिंसा व उपद्रव से छात्रों व नौजवानों को कुछ हासिल नहीं हो सकता है,बल्कि उनका भविष्य खराब हो सकता है इसलिए छात्रों व नौजवानों का सभी मिलकर  सही मार्गदर्शन करें।अधिकारियों ने कहा कि किसी प्रकार के विरोध करने की योजना की अगर कोई जानकारी सामने आती है तो तत्काल अवगत कराएं।बैठक के अंत में उपस्थित सभी लोगों को शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अधिकारियों ने शपथ दिलाई।बैठक में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही,एडीओ पंचायत नरेश चंद्र द्विवेदी, राजेश तिवारी, सचिव पवन तिवारी, वसीम खान, अनुज गुप्ता, पूनम सिंह, आकांक्षा कौशल, नरेंद्र पटेल,वरिष्ठ सपा नेता सरनाम सिंह यादव, बीएसपी नगर अध्यक्ष जितेंद्र राय, बीजेपी नेता बादाम सिंह कुशवाहा,रविकांत कुशवाहा,सभासद महावीर यादव,जाहिद सिद्दीकी,मुबारिक कुरैशी, सुल्तान राईन, शकील मकरानी, शमसुद्दीन मंसूरी,ग्राम प्रधान आनंद पचौरी, प्रेमप्रकाश पटेल लौना,अवधेश पटेल पचीपुरी, श्रीकांत पटेल पनयारा, राघवेंद्र यादव भेंपता, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रवि महाराज बिरगुवां, नौशाद चमारी, हनुमंत चमेंड, गोपालदास भदारी, कमलेश अमीटा, नंदकिशोर पचीपुरा, देवेंद्र सिंह चमरसेना, अयोध्याप्रसाद बरोदा कलां,रामविहारी बोहरा आदि मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button