अग्निवीर बनना युवाओं के लिए सौभाग्य का विषय : आशुतोष त्रिवेदी
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पत्राचार के माध्यम से अग्निपथ योजना की सम्पूर्ण जानकारी मांगी व युवाओं तक पूर्ण जानकारी पहुंचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की बात कही।
शिवली,श्रीकान्त अग्निहोत्री : अग्निपथ योजना को लेकर लगातार चल रहे विरोध के बाद मानव सेवा संगठन से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने इसके समर्थन में हुंकार भरी है, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पत्राचार के माध्यम से अग्निपथ योजना की सम्पूर्ण जानकारी मांगी व युवाओं तक पूर्ण जानकारी पहुंचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की बात कही। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि संगठन के युवाओं ने सन् 2018 में ही सेना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही थी, जिससे आपात स्थिति में सेना का सहयोग किया जा सके,
जिसे प्रधानमंत्री को भेजकर निवेदन भी किया गया था और प्रधानमंत्री कार्यालय से वो पत्र रक्षामंत्रालय प्रेषित कर दिया गया था और रक्षा मंत्रालय से प्रतिउत्तर में भी एक पत्र प्राप्त हुआ था। इस फैसले के आने से हमारा देश सबसे ज्यादा सैन्य शक्ति वाला देश बनने की ओर अग्रसर हो गया है।आशुतोष त्रिवेदी ने सरकार से ये भी अपील की है कि युवाओं से सीधा संवाद कर उनके दिल की बात जाने और जो भ्रामक जानकारी फैल रही है, उसे दूर किया जाए और यदि युवाओं को कुछ बिंदुओं पर समस्या हो रही है, तो उस पर संशोधन किया जाये।