जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रोस्टर में पाईं कमी
नवागंतुक जिलाधिकारी पहले ही दिन एक्शन मोड में नजर आईं, उन्होंने आते ही जिले में कई जगहों पर औचक निरीक्षण कर डाले, गुरुवार रात 10.30 बजे वो जिला चिकित्सालय जा पहुँची जहाँ उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया.

उरई(जालौन)। नवागंतुक जिलाधिकारी पहले ही दिन एक्शन मोड में नजर आईं, उन्होंने आते ही जिले में कई जगहों पर औचक निरीक्षण कर डाले, गुरुवार रात 10.30 बजे वो जिला चिकित्सालय जा पहुँची जहाँ उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया जहां डॉक्टर तो ड्यूटी पर पाए गए मगर ड्यूटी रोस्टर रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा पाए, जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद मरीजों के तीमारदारों से बात चीत की व स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तो मिले जवाबों से वह संतुष्ट नजर आईं, इसके बाद उन्होंने वहां के टॉयलेट देखे तो उसमें मौजूद गंदगी देखकर उन्होंने कर्मचारियों की फटकार लगाते हुए कहा कि इनको हर हाल में साफ सुथरा रखा जाए, इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात चीत में बताया कि अस्पताल में पाईं गई कमियों को जल्द दूर किया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अस्पताल में मौजूद दवाइयों को ही मरीजों के पर्चे पर लिखा जाए, ऐसा न करने वाले डॉक्टरों पर दोषी पाए जाने की दशा में सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.