कानपुर
कानपुर में 11 दिनों में फर्जी आइडी पर किसने और क्यों जारी कराए 139 सिम, पता लगा रही पुलिस
कानपुर के बर्रा दो बी ब्लाक में दुकानदार ने एक ही पते पर 30-30 सिम जारी कर दिए उसकी करतूत सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है तो वह फरार हो गया है। पता लगाया जा रहा कि फर्जी आइडी पर किसने क्यों सिम जारी कराए हैं।
