उन्नाव
अचानक बदले मौसम ने उन्नाव में जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त, तीन मौतों के अलावा गिरीं कई झोपड़ियां
गांव रतईपुरवा निवासी शंकर पुत्र तिलक के मकान में दूसरी मंजिल की दीवार पड़ोसी परमेश्वर पुत्र गन्ना के घर मे गिर गयी जिससे चपेट में आकर उसकी दो कीमती भैंसे बुरी तरह घायल हो गईं तथा गांव कुंशी निवासी बब्लू पुत्र श्रीराम की झोपड़ी का समस्त फूस उड़ गया।
