उन्नाव,अमन यात्रा। उत्तर-पूर्वी हवा ने बुधवार रात को जमकर कहर बरपाया। आंधी के साथ हुई बारिश से फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में गेहूं, पिपरमिंट और घुईयां की फसल कोे अधिक नुकसान हुआ। वहीं गांव लहरापुर गंजमुरादाबाद में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर 80 वर्षीय वृद्धा यशोदा पत्नी भरोसे की मौत हो गई। गांव ढोलौवा में मिट्टी की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। साथ ही सिरदरपुर में दो लोग घायल हो गए।
बुधवार के मध्य रात तेज हवा के झोंके व पानी बौछार के चलते बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव ढोलौवा में अचानक एक घर में बनी मिट्टी की दीवार अचानक भरभराकर गई जिससे उसके नीचे दबकर 50 वर्षीय नन्हकी पत्नी सोबरन तथा पड़ोस में लेटे उसके 18 वर्षीय पुत्र दीपू की मौत हो गई। वहीं 15 वर्षीय मुन्नी देवी पुत्री सोबरन तथा 55 वर्षीय सोबरन पुत्र गयादीन गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने से ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव रतईपुरवा निवासी शंकर पुत्र तिलक के मकान में दूसरी मंजिल की दीवार पड़ोसी परमेश्वर पुत्र गन्ना के घर मे गिर गयी जिससे चपेट में आकर उसकी दो कीमती भैंसे बुरी तरह घायल हो गईं तथा गांव कुंशी निवासी बब्लू पुत्र श्रीराम की झोपड़ी का समस्त फूस उड़ गया जिससे उसकी पत्नी खुले आसमान के नीचे खाना बनाने पर विवश दिखी। इसी तरह गांव सिरधरपुर निवासी सुरेश कुम्हार पुत्र घासी अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ फुस के छप्पर के नीचे लेटा था जिसे गिरने से नीचे दबकर पांच वर्षीय गीता का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पिता सुरेश के सिर में गम्भीर चोटें आई। दोनों का स्वजन उपचार करा रहे हैं। हसनगंज में पेड़ गिरने से भीषण आधी अजगैन मोहान रोड नई सराय गांव के पास नीम का पेड़ पलट जाने से लगा 12 किलोमीटर तक लगा जाम लगा रहा। वहीं पूरी रात ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही। शहर में रात एक बजे बिजली आ सकी। 132 केवी लाइन में फाल्ट के चलते बिजली गुल रही।