कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
अचानक विधुत सप्लाई आने से लाइनमैन झुलसा, हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
पुखरायां कस्बे के अल्लापुर मोड़ पर गुरुवार शाम एक लाइनमैन युवक 33 हजार के वी लाइन में काम करते समय अचानक लाइट आ जाने के चलते गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे पुखरायां सीएचसी में डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के अल्लापुर मोड़ पर गुरुवार शाम एक लाइनमैन युवक 33 हजार के वी लाइन में काम करते समय अचानक लाइट आ जाने के चलते गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे पुखरायां सीएचसी में डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब चार बजे पुखरायां कस्बे के अल्लापुर मोड़ पर फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थानांतर्गत बारा गजईपुर निवासी लाइनमैन रोहित सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र करीब 34 वर्ष 33 हजार के वी लाइन में काम कर रहा था कि तभी अचानक लाइट आ जाने के चलते वह गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़ा।
\
आनन फानन में उसे उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर सूचना परिजनों को दी।तत्पश्चात पंचनामा की विधिक कार्यवाही की गई है।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
वहीं विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार लाइनमैन की मृत्यु हो जाने के चलते गुरुवार को मुतहरापुर,बरौर,मुंगीसापुर, पुखरायाँ फीडर के उपभोक्ताओं के लिए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।शुक्रवार को पुनः विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की जायेगी।इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई है।