अच्छे अंक से विद्यार्थी ही नहीं अब बीएसए भी होंगे पास
अच्छे काम और मेरिट आधारित तबादले को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

लखनऊ/ कानपुर देहात। अच्छे काम और मेरिट आधारित तबादले को बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने बीएसए के लिए 2023-24 का वार्षिक लक्ष्य व भारांक तय कर दिया है। इसमें अच्छा काम करने वाले बीएसए को मनचाही जगह पर नियुक्ति व तैनाती मिलेगी। उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
शासन ने विभागीय योजनाओं, शासकीय व विभागीय कार्य के समयबद्ध क्रियान्वयन व सफल संचालन के लिए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके आधार पर साल के अंत में उनका वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। शासन ने समग्र शिक्षा में मिली धनराशि के शत-प्रतिशत उपयोग और प्रबंध पोर्टल पर भौतिक व वित्तीय प्रगति अपलोड करने पर 10 अंक भारांक तय किया है। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश के अनुसार ऑपरेशन कायाकल्प, जर्जर विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण व कक्ष निर्माण, कंपोजिट स्कूल ग्रांट आदि के लिए 10 अंक और विद्यालयों को निपुण बनाने, स्मार्ट क्लास क्रियाशील करने, टैबलेट के प्रयोग से मॉनिटरिंग, आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 10 अंक भारांक तय किया है।
इसी तरह कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं-शिक्षिकाओं की उपस्थिति, गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय में सुधार, विद्यालय निरीक्षण, खाली पदों को भरने आदि के लिए 10 अंक और विद्यार्थियों व अभिभावकों के आधार सत्यापन, डीबीटी सुनिश्चित कराने के लिए 05 अंक भारांक तय किया है। अंकों की मेरिट आधारित स्थानांतरण प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जायेगा।
लक्ष्य और भारांक-
■ को लोकेटेड आंगनबाड़ी में स्वीकृत फर्नीचर व आउटडोर प्ले मेटेरियल की आपूर्ति 05 अंक
■ हर छात्र छात्रा को पाठ्यपुस्तक व कार्य पुस्तिका उपलब्ध कराना 05 अंक
■ मानव संपदा पोर्टल पर आवश्यक विवरण अपडेट कराना 05 अंक
■ मान्यता प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण 05 अंक
■ न्यायालय में याचिका के एक माह में शपथपत्र दाखिल कर पोर्टल पर फीडिंग 05 अंक
■ आरटीई के तहत बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन 05 अंक
■ यू डायस पर निर्धारित समय से इंट्री कराना 05 अंक
■ विद्यालयों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के लिए 05 अंक
■ समेकित शिक्षा के लिए किए जाने वाले काम 05 अंक
■ जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक आदि के पद भरना 05 अंक
■ मध्याहन भोजन के लिए बेहतर कार्यवाही 05 अंक
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.