कानपुर देहात। यूपी के हर जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऐसे अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा जो पठन-पाठन में गुणवत्तापूर्ण काम करने और शैक्षिक प्रबंधन की समस्याओं के समाधान करने में तकनीक का प्रयोग का उपयोग करते हों। इसमें एक पुरुष और एक महिला अध्यापक का चयन किया जाएगा। पहले चरण की प्रतियोगिता डायट स्तर पर आयोजित होगी। इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
वर्तमान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के ज्ञान को बढ़ाने को लेकर जोर दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि अध्यापकों को प्रतियोगिता में डिजिटल चीजों का ज्ञान होगा तो स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर और ज्ञानवर्धक विषयों के बारे में बता पाएंगे।
पहले स्तर की प्रतियोगिता जीतने के बाद एक और पड़ाव को पूरा करने के बाद ही उन्हें राज्य स्तर के लिए चुना जाएगा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता को जीतने वाले अध्यापक को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अध्यापकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक अपने प्रयोगों और आईसीटी आधारित प्रयासों का सात मिनट में प्रस्तुतीकरण देंगे। इसी आधार पर डायट स्तर पर तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की समिति उनका मूल्यांकन करेगी। यह 50 अंकों का होगा। इसके बाद ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।
औरैया: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, सहार पुलिस ने…
औरैया: प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी…
फतेहपुर: जिले के धाता थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में शनिवार देर रात हुई तेज…
कानपुर देहात: सभापति, मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश वीरु साहनी द्वारा सर्किट…
कानपुर देहात: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रसूलाबाद ने स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल…
कानपुर देहात: बिहार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माँ के बारे…
This website uses cookies.