वाराणसी। फिल्म स्टार और रियल सिंघम अजय देवगन गुरूवार को रामनगर पहुंचे। इसके बाद मोटरवोट से अस्सी घाट, चेतसिंह समेत अन्य घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में भी हाजिरी लगाई। अजय देवगन के अचानक काशी आगमन के दौरान आम लोगों के अलावा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में भी सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
फिल्म स्टार अजय देवगन बगैर किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दोपहर लगभग डेढ़ बजे रामनगर दुर्ग पहुंचे। वह मोटरवोट से किले के पश्चिमी द्वार स्थित खिड़की घाट आए। भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे अजय का किले में पहुंचने पर रामलीला ट्रस्ट के मंत्री जय प्रकाश पाठक ने स्वागत किया। किले के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजय ने सरसरी निगाह से दुर्ग के महत्वपूर्ण स्थानों को देखा और अपनी आगामी फिल्म के लिए लोकेशन तलाशे।
उन्होंने किले के गंगा महल स्थित स्विमिंग पूल और खिड़की घाट का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि बहुत ज्यादा जानकारी तो नही मिल सकी लेकिन किले के सूत्रों ने बताया कि अगले महीने अजय किसी फिल्म की शूटिंग के लिए रामनगर आएंगे। समझा जाता है कि अपनी फिल्म दृश्यम 2 की सफलता की खुशी में वे बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आये थे। वैसे सुरक्षा दस्ते ने मीडिया को उनके आस पास भी नही फटकने दिया। खुद अजय भी कैमरे के सामने आने से बचते रहे।
इधर, रामनगर से रवाना होने के बाद उनके काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने की सूचना सोशल मीडिया पर चलने लगी। मोटरवोट से घाट पर उतरने के बाद अजय देवगन ने श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा। जब वह विश्वनाथ मंदिर कारीडोर की ओर आने लगे तो लोगों ने मोबाईल से फोटो लेने शुरू कर दिये। पुलिसकर्मी फोटो लेने पहुंची भीड़ को तो डांटकर भगाते रहे लेकिन खुद सेल्फी लेते रहे और वीडियो बनाते रहे।
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र ने पर्यटन के क्षेत्र में…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में कानपुर देहात जनपद संचारी रोगों के…
संदलपुर, कानपुर देहात: विकास खण्ड झींझक के हृदय में स्थित प्राथमिक विद्यालय चक्केपुरवा एक नई…
कानपुर देहात: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! कानपुर देहात में आपके सपनों को उड़ान देने…
This website uses cookies.