अज़ीज़ गर्ल्स महाविद्यालय, जहांगीरपुर, कानपुर (देहात) में बी० एड० द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० एस० क्यू० हसन एवम डा० हेमेंद्र सिंह, नूर उल हसन (सचिव), डा० राघवेन्द्र सिंह (प्राचार्य), अनिल कुमार (नोडल अधिकारी), मो० दानिश व महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा स्मार्टफोन वितरित किए गए।
पुखरायां,अमन यात्रा । सोमवार को (KD40) अज़ीज़ गर्ल्स महाविद्यालय, जहांगीरपुर, कानपुर (देहात) में बी० एड० द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० एस० क्यू० हसन एवम डा० हेमेंद्र सिंह, नूर उल हसन (सचिव), डा० राघवेन्द्र सिंह (प्राचार्य), अनिल कुमार (नोडल अधिकारी), मो० दानिश व महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा स्मार्टफोन वितरित किए गए। शेष बचे हुए स्मार्टफोन छात्रों को सूचित कर शीघ्र वितरित कर दिए जाएंगे। सूचना आपकी सेवा में प्रेषित है।