गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा संगठित होकर चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाता था तथा सामान बेच कर हम लोग अपना सौक पूरा करते थें। अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने मिलकर पिछले महीने जून में बिलावा पंचायत भवन से थोड़ा आगे बने फार्महाउस के तल घर का ताला तोड़ कर एक बोरा गेंहूँ , एक बोरी मूंग व पचास किलो चना व एक सिलेंडर बैट्रा इन्वर्टर व कुछ पुराने कपड़े व आर्टीफिसियल ज्वैलरी व चार हजार रुपये चोरी कर लिये थे , जिसे उसी रात हाइवे पर आगे जाकर एक राहगीर को 10 हजार रुपए में में बेच दिये थे। कुल प्राप्त चौदह हजार रूपये हम दोनों ने आपस में आधा- आधा बांट लिया था। आपने हम दोनों से जो रुपया बरामद किया है वह उसी चोरी का है। शेष पैसा हम दोनों ने खर्च कर लिया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी नाम कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू दीक्षित पुत्र उमेश कुमार निवासी बल्लापुर थाना अजीतमल व रोहित कंजर पुत्र राजू निवासी खानपुर पाता थाना फफूंँद, कुलदीप दोहरे पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सुअटपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, राम प्रकाश पोरवाल पुत्र राम अवतार निवासी अटसू थाना अजीतमल जनपद औरैया बताये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 हजार 800 रुपये नगद, 01 अदद एक्सप्रेसर , 02 अदद पैनल , 02 शटरिंग प्लेट, 250 किलो ग्राम सरिया बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवेंद्र प्रसाद, का0 निशांत,का0 रामकुमार आदि शामिल रहे।