वीर सिंह, फफूंद (औरैया), थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के कमरे में भोर सुबह स्वजनों ने युवती का शव लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुच गये जिन्होंने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जनपद कानपुर देहात के थाना राजपुर क्षेत्र के गांव रमऊ निवासी सलीम ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री निशा की शादी यथा संभव दान दहेज देकर फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दखलीपुर निवासी समसुद्दीन के बड़े पुत्र आमिर के साथ विगत 12 नवम्बर 2019 को हुई थी।
आमिर जयपुर में प्राइवेट नॉकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। विगत एक माह पूर्व आमिर घर आया जहां से पत्नी को लेकर अपने साथ मे जयपुर चला गया। बकरीद के त्यौहार की वजह से वह बुधवार की सुबह वह पत्नी व बच्चा को लेकर गांव अपने घर पर आया जहा से चादर चढाने के लिए मकन्दपुर पत्नी को लेकर चला गया। रात को वापस आया पत्नी के साथ मे कमरे में सो गया। तभी रात्रि में पत्नी ने छत के कुंडा में दुपट्टे से फांसी का फंदा बना कर उसमे झूल गई। सुबह बच्ची के रोने पर पति जगा तो देखा पत्नी फाँसी पर झूल रही है। यह नजारा देख वह रोने लगा चीख पुकार की आवाज सुनकर स्वजन व गांव के लोग आ गये जिन्होंने मायके पक्ष को सूचना दी मायके पक्ष के लोगो के आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर सिह कुशवाह, सीओ भरत पासवान, प्रभारी निरीक्षक जीवाराम सहित तहसीलदार घटना स्थल पर पहुचे जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही मृतक के एक पुत्री महक दो वर्ष की व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
इस सम्बंध में सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि दखलीपुर गांव में घर के अंदर एक नव विवाहिता फाँसी लगाई थी, कारण क्या रहा यह जांच का विषय है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.