अज्ञात कारणों से युवक ने लागई फांसी
शनिवार की रात को अज्ञात कारणों से मोबाइल रिपेयर का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
जालौन(उरई)। शनिवार की रात को अज्ञात कारणों से मोबाइल रिपेयर का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ओझा में रामकिशोर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। परिवार के सदस्यों में रामकिशोर, उनकी पत्नी सुधा व बड़ा पुत्र विशाल (23) एवं छोटा पुत्र हिमांशु (19) सभी लोग एक ही कमरे में सोए थे। रात में जब पूरा परिवार सो गया तो छोटा पुत्र हिमांशु उठा और दूसरे कमरे में चला गया। देर रात कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर पंखे में डाल दिया और उस पर लटककर हिमांशु ने फांसी लगा ली। फांसी लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब सुबह माता-पिता जागे तो हिमांशु बिस्तर पर नहीं था। खाली बिस्तर देख कर परिवार के लोगों ने उसको तलशा। जब वह दूसरे कमरे में पहुंचे तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। परिजनों को लगा कि शायद वह सो रहा है तो उसे उठाया नहीं और परिवार के लोग अपने नित्यकर्मों में लग गए। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजे को खुलवाना चाहा। इसके बाद भी जब कोई आवाज नहीं मिली तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा। जिसमें हिमांश का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। पुत्र के शव को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर माता-पिता की चीख निकल गयी। मां सुधा देवी पुत्र का शव देखकर बेहोश हो गईं। आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये। युवक के जिंदा होने की उम्मीद में दरवाजा तोड़ दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब कारण जानना चाहा तो पिता ने बताया कि हिमांशु मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। वह हंसमुख स्वभ्राव का था। फांसी लगाने का कारण उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है।