अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग एक दर्जन किसानों की करीब 20 बीघा फसल जलकर ख़ाक
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा स्थित सिथरा बुजुर्ग गांव में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग एक दर्जन किसानों की करीब 20 बीघा खेतों में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई.
ब्रजेन्द्र तिवारी,बरौर। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा स्थित सिथरा बुजुर्ग गांव में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग एक दर्जन किसानों की करीब 20 बीघा खेतों में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया वहीं ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक खेतों ने खड़ी फसल जल कर राख हो चुकी थी वहीं सूचना पर लेखपाल अनुरागिनी भी मौके पर पहुंची तथा क्षति का आकलन किया।
भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत सिथरा बुजुर्ग गांव में सोमवार दोपहर लगभग एक बजे गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई ग्रामीणों के अनुसार आग से लगभग एक दर्जन किसानों की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई जिसमें किसान जगदीश नारायण की 2 बीघा राम अवतार की 2 बीघा रज्जन बाबू की साढ़े तीन बीघा बालमुकुंद की डेढ़ बीघा राजकुमार राजेंद्र अभिलाशनारायान की तीन बीघा सत्यनारायण की डेढ़ बीघा समेत एक दर्जन किसानों की लगभग 25 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई.
ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया वहीं ग्रामीणों की सूचना पर भोगनीपुर यूनिट के दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी वहीं ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग से लेखपाल अनुरागिनी भी मौके पर पहुंचीं तथा क्षति का आकलन किया इस बाबत लेखपाल अनुरागिनी ने बताया कि आग से करीब एक दर्जन किसानों की तकरीबन पच्चीस बीघा खेतों में खड़ी फसल को नुक़सान हुआ है जिसकी जांच रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी।