G-4NBN9P2G16
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के आशापुरवा गांव को जाने वाले रास्ते पर लोगों के पेयजल के लिए खोदे गए नाले में बीते चार नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक तेरह वर्षीय अज्ञात किशोरी की लाश के मामले में करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किशोरी की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।
थाना पुलिस ने मामले में किशोरी के शिनाख्त के लगातार प्रयास जारी होने तथा जल्द ही शिनाख्त कर लिए जाने की बात कही है।बताते चलें कि बीते चार नवंबर को थाना क्षेत्र के आशापुरवा गांव को जाने वाले रास्ते में हाईवे किनारे लोगों के पेयजल के लिए खोदे गए नाले में एक तेरह वर्षीय नाबालिक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पड़े होने की सूचना राहगीरों द्वारा थाना पुलिस को दी गई थी।सूचना पर पुलिस के हांथ पांव फूल गए थे।घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी तथा थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल के साक्ष्य एकत्र कराए थे।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।वहीं मृत किशोरी के सिर व शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे जिससे किशोरी की हत्या कर शव फेंके जाने के कयास आस पड़ोस के लोगों द्वारा लगाए गए थे।मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस द्वारा पुलिस की टीमें गठित की गई थी ताकि किशोरी की जल्द शिनाख्त की जा सके।थाना पुलिस द्वारा कानपुर नगर,देहात,औरैया,इटावा सहित आस पड़ोस जनपदों के थानों में किशोरी से संबंधित जांच पड़ताल की गई साथ ही कानपुर देहात के ईंट,भट्ठों में भी किशोरी की पड़ताल की गई।परंतु लाख प्रयास के बाबजूद भी किशोरी के शिनाख्त के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है।थाना पुलिस द्वारा किशोरी के शिनाख्त के लिए सारे प्रयास अभी तक नाकाम साबित हुए हैं।सवाल यह उठता है कि क्या किशोरी के परिजन इस बात से बेखबर हैं।अगर किशोरी आस पड़ोस के जनपदों से संबंधित है तो क्या अभी तक उसके परिजनों द्वारा उसकी गुमसुदुगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।आखिर में किशोरी के साथ किन परिस्थितियों में यह घटना घटी।इन तमाम सवालों का पर्दाफाश तो किशोरी की शिनाख्त के पश्चात ही हो सकेगा।मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार किशोरी के शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।जल्द ही शिनाख्त कर ली जाएगी।मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.