सतीश कुमार, रनियां। रनिया थाना क्षेत्र के रनिया पड़ाव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर नगदी व 2 लाख के जेवरात पार कर ले गए। सुबह जब पीड़ित जगा तो सामान अस्त-व्यस्त देख वह दंग रह गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी रनिया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर रनिया पुलिस को दी है।
रनिया थाना क्षेत्र के रनियां पड़ाव निवासी अरविंद कुमार पांडेय अपने घर में पत्नी नीतू पांडे के साथ एक कमरे में सो रहे थे। बगल के कमरे में उनका बेटा अविनाश पांडेय सो रहा था। तीसरे कमरे में बक्शे व अलमारी रखी हुई थी। अरविंद ने बताया कि आधी रात को उनकी पत्नी बाथरुम जाने के लिए उठीं तो दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी, जिस पर उन्होंने सोचा कि बेटा बाहर से कुंडी लगाकर अपने कमरे में सो गया है, आवाज देकर बेटे को जगाया तो उसके कमरे की कुंडी भी बाहर से बंद थी। इसके बाद अरविंद ने खिड़की में लगी लोहे की जाली काटी और हांथ बाहर निकाल कर बाहर लगी कुंडी खोली। इसके बाद वे लोग बाहर निकले और बगल के कमरे में रखी सेफ खुली हुई थी और सामान अस्त-व्यस्त था।
उसमें रखे जेवरात और नगदी गायब थी। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस तथा रनियां थाने के दरोगा देवेन्द्र पाल घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। अरविंद ने बताया कि घर के पिछले हिस्से में एक बल्ली मिली है और पैरों के निशान भी मिले हैं। इससे अनुमान लगाया गया कि चोर छत के रास्ते सीढ़ियां उतरकर घर में दाखिल हुए। इस संबंध में रनियां एसओ महेंद्र पटेल ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, कुछ दूर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा रहा है। जल्दी घटना का खुलासा होगा।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.