कानपुर देहात : मकान निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से राजमिस्त्री की मौत
राजपुर थाना क्षेत्र के हिमायूपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक ढह गया, जिसमें एक राजमिस्त्री की जान चली गई।

- राजपुर थाना क्षेत्र के हिमायूपुर में हादसा, परिवार में मचा कोहराम
- छज्जा खोलते समय हुआ हादसा
- परिजनों ने मकान मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजपुर: राजपुर थाना क्षेत्र के हिमायूपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक ढह गया, जिसमें एक राजमिस्त्री की जान चली गई। मृतक की पहचान लोहिया नगर निवासी अजीत राज उर्फ सोनू शर्मा (35) के रूप में हुई। हादसे के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
छज्जा खोलते समय हुआ हादसा
हिमायूपुर निवासी रोशनलाल पाल अपने मकान का निर्माण करा रहे थे, जिसमें अजीत राजमिस्त्री का काम कर रहा था। सोमवार को वह लेंटर का छज्जा खोल रहा था, तभी अचानक छज्जा भरभराकर उसके ऊपर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के मजदूर और लोग दौड़े और मलबे से अजीत को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे राजपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ. शिवकुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने मकान मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप
अजीत की मौत से उसकी पत्नी अंजू देवी, 4 साल का बेटा आर्यन और पिता छोटे लाल बदहवास हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने मकान मालिक रोशनलाल पाल पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राजपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.