ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिंडाकुवां रिंद नदी में सोमवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव सड़ी गली अवस्था में पाए जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिंडाकुआं रिंद नदी टीले के बीच में सोमवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का सड़ी गली अवस्था में शव देखकर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।
घटना की सूचना मंगलपुर थाने के माध्यम से थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी, एस आई शीलेश महिला पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तथा आस पड़ोस के लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास कराए।परंतु शव की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देखने से शव करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है।शव पर किसी प्रकार का कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया है।
एक स्वेटर गेहुआ कलर का फुल आस्तीन का तथा उसके नीचे नीला स्वेटर तत्पश्चात धारीदार काला सफेद स्वेटर व गोल गले की पिंक कलर की बनियान व गर्म पाजामी काले रंग की जिसमे मात्र हड्डी मिली है।आस पड़ोस के लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।वहीं शव की पहचान हेतु सीसीआर के माध्यम से जनपद तथा आस पड़ोस के जनपदों में सूचना भेजी जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात। समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।…
कानपुर देहात के रसूलाबाद तथा डेरापुर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया…
कानपुर देहात। पुलिस ने अपराध नियंत्रण में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए थाना…
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे में बीते मंगलवार को मूर्ति विसर्जन…
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश…
सुशील त्रिवेदी, अकबरपुर के यशस्वी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा है कि सामाजिक समरसता…
This website uses cookies.