अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मृत्यु,जांच पड़ताल जारी
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के विरोहा गांव रेलवे क्रॉसिंग के निकट बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास कराए परंतु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के विरोहा गांव रेलवे क्रॉसिंग के निकट बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास कराए परंतु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कोतवाली क्षेत्र के विरोहा गांव रेलवे क्रॉसिंग के निकट बुधवार सुबह करीब नौ बजे एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में रेलवे क्रॉसिंग से करीब 100 मीटर की दूरी पर पड़े पाए जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आस पड़ोस के लोगों से शिनाख्त के प्रयास कराए परंतु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी।एस आई आनंद ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.