खजांची बोला अखिलेश भैया ने करवाया एडमिशन
जनपद कानपुर देहात के अनन्तपुर धौकल गांव निवासी सर्वेशा देवी ने नोटबन्दी के समय बैंक की कतार में लगी हुई थी तभी एक बच्चे को जन्म दिया था जिसका नाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची रखा था वैसे तो ये बच्चा अपनी पहचान का मोहताज नहीं है, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का लाडला खजांची नाथ है.

- पूर्व चेयरमैन राजकुमार यादव ने खजांची को जन्मदिन पर कुछ कपड़े व कुछ सहयोग राशि प्रदान की
राहुल कुमार /झींझक : जनपद कानपुर देहात के अनन्तपुर धौकल गांव निवासी सर्वेशा देवी ने नोटबन्दी के समय बैंक की कतार में लगी हुई थी तभी एक बच्चे को जन्म दिया था जिसका नाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची रखा था वैसे तो ये बच्चा अपनी पहचान का मोहताज नहीं है, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का लाडला खजांची नाथ है, जिसका जन्म नोटबंदी के समय 2 दिसंबर वर्ष 2016 को हुआ था जब देश की जनता लंबी कतार में खड़ी थी, कानपुर देहात के झींझक विकासखंड क्षेत्र के सरदारपुर जोगी डेरा गांव निवासी सर्वेशा देवी का पुत्र खजांची नाथ अब 6 वर्ष का हो गया, खजांची नाथ का जन्मदिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर वर्ष मनाते हैं और खजांची को उपहार भी भेंट करते हैं, अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची का दाखिला झींझक कस्बे के एक स्कूल में करवा दिया था, और खजांची स्कूल भी जाने लगा,
नगर पालिका परिषद झींझक के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता राजकुमार सिंह यादव रविवार की शाम अपने कार्यकर्ताओं के खजांची के ननिहाल झींझक विकासखंड क्षेत्र के अनंतपुर धौकल गांव पहुंचे जहां खजांची नाथ की मां सर्वेशा देवी से हालचाल पूछा और उसके जन्मदिन पर उसे उपहार भी भेंट किए, उपहार पाकर खजांची खुश हो गया, इस दौरान नरेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, अश्वनी पाल, प्रदीप सिंह गौर, मोहम्मद आबिद, आशीष अग्निहोत्री, अर्पित शुक्ला व महिला सपा नेत्री रूबी यादव, सोनू यादव, विजय शर्मा,अर्पित शुक्ला,राहुल यादव, मो.आबिद,मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
खजांची बोला अखिलेश भैया ने करवाया एडमिशन
जब पत्रकारों ने खजांची से पूछा की आपका एडमिशन किसने कराया।तो तोतली आवाज में खजांची ने कहा अखिलेश भैया ने एडमिशन करवायाआ और हमे उपहार भी भेंट किये।
खजांची की माँ सर्वेशा हुई भावुक
सर्वेशा देवी को जब पूर्व चेयरमैन राजकुमार यादव द्वारा खजांची को कुछ कपड़े व कुछ सहयोग राशि दी गई तो वो भावुक हो गई और सबसे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद कहा और साथ ही साथ राजकुमार यादव को भी शुक्रिया कहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.