उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारा कट पत्रकार जख्मी
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम धीरजपुर व चिरहूली के बीच स्थित फौजी ढाबा के सामने शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने कट मार दिया, जिससे बाइक चालक पत्रकार की बाइक असंतुलित होकर आवारा गाय से टकरा गई। बाइक टकराने से वह डिवाइडर पर गिर पड़ा।

- हाईवे रोड फौजी ढाबा के सामने रात्रि के समय हुई दुर्घटना
विकास सक्सेना, औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम धीरजपुर व चिरहूली के बीच स्थित फौजी ढाबा के सामने शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने कट मार दिया, जिससे बाइक चालक पत्रकार की बाइक असंतुलित होकर आवारा गाय से टकरा गई। बाइक टकराने से वह डिवाइडर पर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि उसका साथी सुरक्षित बच गया। इसके साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घायलावस्था में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शहर के मोहल्ला सैनिक कॉलोनी तिलक नगर निवासी पत्रकार पुनीत कुमार पुत्र जगदीश नारायण शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपने एक अन्य साथी सहित बाइक से किसी काम से बाइक द्वारा अजीतमल की ओर जा रहे थे, जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम धीरजपुर व चिरुहूली के बीच स्थित फौजी ढाबा के सामने पहुंची, उसी समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कट मार दिया, जिससे बाइक असंतुलित होकर रोड पर आवारा घूम रही एक गाय से टकरा गई। बाइक टकराने से पत्रकार डिवाइडर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी सुरक्षित बच गया। दुर्घटना के बाद उसके साथी ने अन्य लोगों के सहयोग से घायल पत्रकार को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति स्थिर बनी हुई थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। जहां पर घायल का इलाज चल रहा था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.