अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 से कक्षा 09 (सत्र 2024-25) में प्रवेश हेतु करें आवेदन
सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात अवधेश कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि अटल आवासीय विद्यालय ग्राम रामपुर नरूआ बिल्हौर कानपुर नगर सी०बी०एस०सी पैटर्न पर आधारित शिक्षण संस्थान है, जिसमे बालक / बालिकाओं के लिए पृथ्क पृथक छात्रावास उपलब्ध होंगे।

कानपुर देहात। सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात अवधेश कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि अटल आवासीय विद्यालय ग्राम रामपुर नरूआ बिल्हौर कानपुर नगर सी०बी०एस०सी पैटर्न पर आधारित शिक्षण संस्थान है, जिसमे बालक / बालिकाओं के लिए पृथ्क पृथक छात्रावास उपलब्ध होंगे। तथा निःशुल्क शिक्षा यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तकें भोजन एवं आवास की सुविधा होगी। विद्यालय सुरक्षित खेल सुबिधाओं एवं हरियाली से परिपूर्ण होगा। अटल आवासीय विद्यालय ग्राम रामपुर नरूआ बिल्हौर कानपुर नगर में कक्षा 06 में 140 सीटों (70 छात्र एवं 70 छात्राओं) व कक्षा 09 में 140 सीटों (70 छात्र व 70छात्राओं) के प्रवेश हेतु पात्र आभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। कानपुर मण्डल के समस्त जनपदों के समस्त श्रम कार्यालय / जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।
इसके अतिरिक्त सम्बन्धित जिले की एन०आई०सी० बेवसाइट डाउनलोड किये जा सकते है। आवेदन पत्र उपरोक्त कार्यालयों में दिनांक 10.01.2024 से 28.01.2024 तक प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन को जमा करने की अन्तिम तिथि 29.01.2024 सायं 05 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। प्रवेश की पात्रता हेतु ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता पिता अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 31.12.2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों। प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे। वह बच्चे जो कोविड से अनाथ हुए है।
जिनका महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग मे पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चे। उम्र सीमा कक्षा 06 के लिय प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.05.2012 से पहले और 31.07.2014 (जिनमे उक्त तिथियां सम्मलित है) के बाद नहीं होना चाहिए एवं कक्षा 19 के लिये प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.05.2009 से पहले और 31.07.2011 (जिनमे उक्त तिथियां सम्मलित हैं। के बाद नहीं होना चाहिए यह अनु अनुसुचित जाति (एस०सी०)। अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता-कक्षा 06 में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 05 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 05 में अध्ययनरत हो एवं कक्षा 09 में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 08 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 08 में अध्ययनरत हो। सीटों का आरक्षण कुल सीटों के स्थानो में 27 प्रतिशत अन्य पिछडा वर्ग, 21 प्रतिशत अनुसुचित जाति. 02 प्रतिशत अनुचित जनजाति के अभ्यर्थीयों के लिए आरक्षण का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त राज्य के माप दण्डो के अनुसार दिव्यांग बच्चो (शारीरिक विकलांगता, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित) के लिए आरक्षण का प्रावधान है। किसी अन्य जानकारी के लिये कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, आघू कमालपुर रोड, अकबरपुर, कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में आकर सम्पर्क कर सकते है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.