कानपुर देहात

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों पर बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम रामपुर नरुआ, बिल्हौर (कानपुर नगर) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों के प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई।

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम रामपुर नरुआ, बिल्हौर (कानपुर नगर) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों के प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यों को अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर पात्र निर्माण श्रमिकों के आवेदन सुनिश्चित करने को कहा। डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी प्रचार-प्रसार कर 22 जनवरी 2025 तक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

अटल आवासीय विद्यालय की विशेषताएं
यह विद्यालय सीबीएसई पैटर्न पर आधारित है, जहां बालक और बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, भोजन और आवास की सुविधा दी जाती है। आधुनिक खेल सुविधाओं और हरियाली से परिपूर्ण इस विद्यालय में कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए प्रत्येक में 140 सीटें (70 बालक और 70 बालिका) आरक्षित हैं।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र 1 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक संबंधित श्रम कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और डीसी मनरेगा कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र संबंधित कार्यालयों में 22 जनवरी 2025 शाम 6 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जिले की आधिकारिक वेबसाइट kanpurdehat.nic.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

पात्रता और नियम

  • अभ्यर्थी के माता-पिता अद्यतन पंजीकृत निर्माण श्रमिक हों, जिन्होंने 30 नवंबर 2024 तक कम से कम 3 वर्ष की सदस्यता पूर्ण की हो।
  • कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चे या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पंजीकृत बच्चे भी पात्र होंगे।
  • कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।
  • कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जन्म तिथि 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होनी चाहिए।
  • कक्षा 6 के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 5 उत्तीर्ण या अध्ययनरत होना चाहिए।
  • कक्षा 9 के लिए कक्षा 8 उत्तीर्ण या अध्ययनरत होना अनिवार्य है।

आरक्षण

  • 27% अन्य पिछड़ा वर्ग
  • 21% अनुसूचित जाति
  • 2% अनुसूचित जनजाति
  • दिव्यांग बच्चों (शारीरिक विकलांगता, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित) के लिए राज्य मानकों के अनुसार आरक्षण।

बैठक में सहायक श्रमायुक्त राम अशीष, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.बी. सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अटल आवासीय विद्यालय की इस पहल से श्रमिक वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

14 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

16 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

16 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

16 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

16 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

16 hours ago

This website uses cookies.