कानपुर

अटल जी की जन्म शताब्दी पर कानपुर नगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग, कानपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर नगर: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग, कानपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में लोक भवन लखनऊ में आयोजित ‘उत्तर प्रदेश में सुशासन’ विषयक गोष्ठी का सजीव प्रसारण किया गया। तत्पश्चात, कानपुर नगर के उच्च शिक्षण संस्थानों और माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या तिवारी, द्वितीय स्थान वैष्णवी गुप्ता तथा तृतीय स्थान दीपाली कटियार ने प्राप्त किया। अटल जी की कविताओं के पाठ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीप्ती मिश्रा, द्वितीय स्थान दीक्षा शर्मा और तृतीय स्थान निज़ा ने प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष गौतम, द्वितीय स्थान परी और तृतीय स्थान यशी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तुलसीदास जी ने जिस ‘राम राज्य’ की कल्पना की थी वह वर्तमान में सुशासन की अवधारणा में परिलक्षित होता है।

विधायिका घाटमपुर सरोज कुरील ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है और हम सब उनके नक्शेकदम पर चलने को प्रतिबद्ध हैं। विधायिका कल्याणपुर श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि अटल जी एक कुशल राजनेता, संवेदनशील कवि, सार्वजनिक जीवन में उच्च नैतिक मानदंड कायम करने वाले आदर्श व्यक्तित्व थे। विधान परिषद् सदस्य शिक्षक विधायक अरुण पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभाशाली प्रस्तुति से यह उम्मीद जगी है कि अटल जी का स्वप्न साकार रूप ले रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश अवस्थी, लोकसभा सांसद कानपुर नगर, ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकारें अटल जी के दिखाये सुशासन के मार्ग पर चल रही हैं। प्रदेश की छवि अपराधमुक्त और विकासयुक्त प्रदेश के रूप में बनी है। उन्होंने अटल जी के कानपुर में बिताये समय को भी याद किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक पी. एन. दीक्षित, प्रति कुलपति सुधीर अवस्थी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मुरलीधर राम, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा प्रो. डॉ. अपर्णा सिंह, जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक गण उपस्थित रहे। इस प्रकार, अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में आयोजित इस कार्यक्रम ने कानपुर नगर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

स्वरोजगार की ओर एक कदम: खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

पुखरायां – स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में दो…

17 hours ago

कानपुर देहात: बरौर पुलिस और एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा

कानपुर देहात– अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, बरौर पुलिस और…

17 hours ago

पुखरायां के छात्र ऋषभ यादव को मिली ‘सेवा’ संस्था की छात्रवृत्ति

रामसेवक वर्मा, कानपुर देहात: पुखरायां स्थित राजरानी दुलीचंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र ऋषभ…

17 hours ago

शादी से इनकार पर किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास, 17 दिन बाद इलाज के दौरान मौत

फतेहपुर, – फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम प्रसंग में मिले…

17 hours ago

शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री और बीईओ से की भेंट

कानपुर देहात – अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को पूरे देश में…

18 hours ago

डीएम की पहल: 14 पीड़ित महिलाओं को 54 लाख की सहायता, ‘रानी लक्ष्मीबाई योजना’ बनी सहारा

कानपुर नगर – जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण 'रानी लक्ष्मीबाई महिला…

18 hours ago

This website uses cookies.