पुखरायां: कानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। जिले के सभी 18 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर पालिका पुखरायां में अटल जी की स्मृति में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने प्रदर्शनी में भाग लिया और अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा, “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी राजनीति के प्रेरक थे। उन्होंने भारत को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उनकी स्वीकार्यता सभी दलों में थी, और विश्व मंच पर उनका अद्वितीय सम्मान था। हम ऐसे महान नेता को नमन करते हैं।”
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा, “अटल जी ने राजनीति के नए मापदंड स्थापित किए। वह राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, और निस्वार्थ भाव के प्रतीक थे। कवि और साहित्यकार के रूप में उनकी पहचान उनके हर कार्य में झलकती थी। देश उन्हें सदा याद रखेगा।”
इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद कटियार, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, श्याम सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सिंह चौहान, मदन पांडे, बंशलाल कटियार, राहुल अग्निहोत्री, पूनम दिवाकर, नीरज पांडे, मुकुल पांडे, प्रांशु शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की प्रमुख बातें
इस आयोजन के माध्यम से अटल जी के योगदान को याद करते हुए उनके जीवन और विचारों को प्रेरणा के रूप में आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
कानपुर देहात श्रावण मास की शुरुआत से पहले, कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में…
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य…
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…
कानपुर देहात। गुरुपूर्णिमा जैसे पावन दिन पर जब देश भर में लोग अपने शिक्षकों के…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी अंकित कुमार साइबर…
कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष…
This website uses cookies.