G-4NBN9P2G16
पुखरायां: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी के शुभ अवसर पर रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायां में आयोजित अटल एवं सुशासन साप्ताहिक कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध लेखन, एकल काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को साझा किया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने मारी बाजी
भाषण प्रतियोगिता
एकल काव्य पाठ
निबंध प्रतियोगिता
वाजपेई जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को किया गया याद
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक श्री श्रीप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वाजपेई जी का कृतित्व और व्यक्तित्व आज हम सबके लिए बहुत ही अनुकरणीय है। हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। प्रो. ए सी पांडेय ने कहा कि आज के दौर में बाजपेई जी जैसा समन्वय के साथ चलने वाला लीडर मिलना बड़ी कठिन बात है। प्रो. संजू सिंह ने कहा कि वाजपेई जी का कृतित्व उन नेताओं में सम्मिलित है जिनकी सोच भारत को एक समृद्धशाली राष्ट्र के रूप में देखना था।
विजेताओं को मिला पुरस्कार
कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई के प्रति श्रद्धांजलि है
यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई के प्रति श्रद्धांजलि है और युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का एक प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया गया है।
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
This website uses cookies.