कानपुर देहात : विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम अटवा में बुद्ध प्रवचन और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवन गाथा पर आधारित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजकों ने नरेंद्र पाल सिंह मनु का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में नरेंद्र पाल सिंह मनु ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को एक सशक्त संविधान दिया, जिसके बल पर दबे, पिछड़े और शोषित वर्ग के लोग आज आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह इस संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मनु ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी को अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने चाहिए ताकि वह हक की लड़ाई को और मजबूती से लड़ सकें।
इस अवसर पर कमेटी के गयाप्रसाद दीवान जी, रविंद्र संखवार, अनुराग राव, हेमंत राव, जयंत राव, योगेंद्र सिंह यादव, भीम किशोर संखवार (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), महेंद्र संखवार, विमल गौतम, विकास गौतम, अखिलेश गौतम, सनी गौतम, विवेक पांडे, मनोज यादव, विनोद कुमार मुंशी, प्रमोद गौतम, डॉ. मानसिंह बंगाली, अजीत गौतम, मानसिंह गौतम, जयवीर सिंह, मजबूत सिंह, अरविंद गौतम (प्रधान), महेंद्र कमल (पूर्व प्रधान), राजेश संखवार (प्रधान), बांकेलाल संखवार, सुरेंद्र सिंह (प्रतिनिधि पूर्व विधायक) जैसे प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजनी संखवार (पूर्व सदस्य जिला पंचायत) ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल बाबा साहब और गौतम बुद्ध के प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को मजबूत करने का संदेश भी दे गया।
पुखरायां: पुखरायां पटेल चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर आज शाम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज एक आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि 30 मार्च,…
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा की डेरापुर इकाई ने जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार ने कलेक्ट्रेट…
कानपुर देहात के श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां में आज प्रवक्ता विनोद कुमार मिश्रा…
कानपुर देहात। विकासखंड अकबरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह की पहल पर विकास…
This website uses cookies.