उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अटेवा क्रिकेट लीग के पहले दिन राजपुर, रसूलाबाद और डायट की टीम ने जीते अपने मैच

पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा माती स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट लीग के पहले दिन ग्रुप स्टेज के तीन मैच संपन्न हुए। पहले मैच में राजपुर और डेरापुर की टीमों में भिड़ंत हुई जिसमें पहले खेलते हुए राजपुर ने 83 रन बनाए और डेरापुर को 84 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में डेरापुर की टीम 77 रन ही बना सकी और राजपुर ने 6 रनों से मैच जीत लिया

Story Highlights
  • शिक्षकों और कर्मचारियों ने दिखाया गेंद और बल्ले का जौहर

कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा माती स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट लीग के पहले दिन ग्रुप स्टेज के तीन मैच संपन्न हुए। पहले मैच में राजपुर और डेरापुर की टीमों में भिड़ंत हुई जिसमें पहले खेलते हुए राजपुर ने 83 रन बनाए और डेरापुर को 84 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में डेरापुर की टीम 77 रन ही बना सकी और राजपुर ने 6 रनों से मैच जीत लिया। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच अंकुश पटेल बने। वहीं दूसरे मैच में गत चैंपियन अमरौधा और दो बार की चैंपियन रसूलाबाद की टीमों में रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। अमरौधा ने 12 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 104 रन टांग दिए। जवाब में रसूलाबाद में आखिरी ओवर तक चले संघर्ष अर्पित मिश्रा की बल्लेबाजी की बदौलत मैच जीत लिया।

64e81ab0 e079 467c a867 cc806611ac74 1

इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षय त्रिपाठी रहे। वहीं तीसरे मैच में मलासा अकबरपुर की संयुक्त टीम और डायट की टीम में मैच हुआ जिसमें मलासा अकबरपुर 12 ओवर खेल कर केवल 78 रन ही बना सकी। डायट की टीम ने 11 वें ओवर में 8 विकेट होकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच सुजीत रहे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज शंखवार, जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव, अखिलेश पाल, अनंत त्रिवेदी, जितेंद्र राजपूत, जावेद खान, महेंद्र यादव, अमित मिश्रा, सत्येंद्र गौतम, सुखदेव बाबू, संतोष यादव, सीबू सिंह, अखिलेश, आशीष, मानवेन्द्र, इरफान, सैयद फरहान, नौशाद अहमद, अग्नीश कुमार, मोहम्मद शमी अनिकेत आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading