G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। अटेवा कानपुर देहात द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनवरी माह में चलाए जा रहे पेंशन जन संवाद एवं संपर्क अभियान के अंतर्गत आज रसूलाबाद क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में सघन जनसंपर्क किया गया अटेवा कानपुर देहात के जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव, जिला सहसंयोजक बिहारी लाल आनंद एवं जिला आई टी सेल प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर तहसील रसूलाबाद के विभिन्न माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक और कर्मचारी साथियों से संपर्क और जनसंवाद किया गया। इस अवसर पर संगठन के द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष्य में कैलेंडर वितरित किए गए। रसूलाबाद तहसील के तहसील प्रभारी के एस भारती द्वारा जनपद की टीम के साथ जनता इंटर कॉलेज असालतगंज राजकीय हाई स्कूल जोत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रसूलाबाद, अमर शहीद दरियाव चंद इंटर कॉलेज रसूलाबाद, आरपीएस इंटर कॉलेज रसूलाबाद जागेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज कठरा सहित एक दर्जन से अधिक माध्यमिक और परिषदीय विद्यालयों में संपर्क एवं जनसंवाद कार्यक्रम अभियान संचालित किया गया इस अवसर पर जिला सहसंयोजक बिहारी लाल आनंद ने सभी शिक्षक साथियों से पुरानी पेंशन की बहाली हेतु अटेवा के द्वारा चलाए जा रहे संघर्ष और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी शिक्षक साथियों को दी गई। जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव द्वारा केंद्र सरकार की 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू की जा रही यूनिफाइड पेंशन स्कीम अर्थात यूपीएस के बारे में जागरुक करते हुए यह बताया गया कि एनपीएस की तुलना में यूपीएस ज्यादा हानिकारक है अतः यूपीएस के विरुद्ध संघर्ष हेतु तैयार रहना होगा।
अटेवा का एकमात्र लक्ष्य पूरे देश में हूबहू पुरानी पेंशन की बहाली है।
जिला सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह द्वारा सभी शिक्षक साथियों से सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर आदि के जरिए पेंशन आंदोलन को मजबूत करने और संघर्ष हेतु तत्पर रहने की अपील की गई। तहसील प्रभारी एवं जिला संगठन मंत्री के एस भारती द्वारा रसूलाबाद तहसील के सभी शिक्षकों से अपील की गई के पूरे देश में पुरानी पेंशन की बहाली हेतु सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करते हुए अपने आंदोलन को मजबूत करें वर्तमान समय में आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार तक अपनी मांग को मजबूती के साथ रख सकते हैं इस अवसर पर रसूलाबाद ब्लाक के ब्लॉक पर्यवेक्षक नागेंद्र वर्मा, अंकुर चंदेल, रेनू पटेल, अमित सैनी, अमित कुमार, राज कुमार, अरविंद, आशीष बाबू, मनोज कुमार, मनीष, आदि साथी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.