अटेवा पेंशन बचाओ मंच 7 दिसंबर को मनाएगा डॉ राम आशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हुये आंदोलन में डॉ. रामाशीष सिंह शहीद हो गये थे। उनकी 7वीं पुण्यतिथि 7 दिसंबर 2023 के मौके पर अटेवा यूपी के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगा।
- पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की 7वीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनायेंगे अटेवियंस
राजेश कटियार,कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हुये आंदोलन में डॉ. रामाशीष सिंह शहीद हो गये थे। उनकी 7वीं पुण्यतिथि 7 दिसंबर 2023 के मौके पर अटेवा यूपी के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगा। इस मौके पर डॉ० राम आशीष सिंह के संघर्ष एवं बलिदान को याद किया जाएगा। संकल्प लिया जाएगा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल न हो जाए तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब पुरानी पेंशन बहाल होगी। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का कहना है कि डॉ. राम आशीष सिंह जिस उद्देश्य के लिए शहीद हुए हैं उसे पूरा करने के लिए अटेवा प्रतिबद्ध है।
अटेवा पेंशन बचाओं मंच डॉ० राम आशीष सिंह की 7वीं पुण्यतिथि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर 2023 को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा। इसमें अटेवा पेंशन बचाओं मंच उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, साथ ही सहयोगी संगठनों एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध वर्ग को सम्मिलित कर डॉ० राम आशीष सिंह को नमन कर पेंशन आन्दोलन में उनके द्वारा दिये गये बलिदान को स्मरण करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए संकल्प दिवस मनाया जायेगा।
श्रद्धांजलि सभा में पढ़ा जाने वाला संकल्प-
संकल्प दिवस मनाते हुए पुण्यतिथि पर शिक्षक/अटेवियंस डॉ० राम आशीष सिंह की शहादत को याद करते हुए यह संकल्प लेंगे कि पुरानी पेंशन की बहाली हेतु अटेवा एवं पेंशन आन्दोलन को तन-मन-धन से सहयोग करेंगे एवं संगठन की मजबूती हेतु पूर्ण सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली ही डॉ० राम आशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उसके लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं।