अटेवा प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत कल
पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा लगातार तीसरे वर्ष अटेवा क्रिकेट प्रीमियर लीग एपीएल सीजन 3 का आयोजन 31 दिसंबर से चार जनवरी तक पुखरायां के रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है।

- क्रिकेट की पिच पर भिड़ेगे पेंशन आंदोलन के साथी
पुखरायां। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा लगातार तीसरे वर्ष अटेवा क्रिकेट प्रीमियर लीग एपीएल सीजन 3 का आयोजन 31 दिसंबर से चार जनवरी तक पुखरायां के रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है। जिसके संबंध में जिला कार्यकारिणी की एक तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में आयोजन समिति व्यवस्था समिति निर्णायक समिति एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में साथ देने वाले समस्त शिक्षक कर्मचारी ब्लॉकवार आठ टीमों में विभाजित किए गए हैं जिनके बीच यह मैच खेले जाएंगे। संगठन के जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी ने बताया कि 31 जनवरी से लीग मैच की शुरुआत होगी और 4 तारीख को फाइनल खेला जाएगा। संगठन की ओर से समस्त संगठनों के पदाधिकारियों को मैच देखने हेतु आमंत्रण भेजा गया है।
जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को मजबूत बनाने एवं संगठन के लोगों के बीच आत्मीय संबंध बढ़ाने के लिए 2 वर्ष से सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। जिसे इस बार नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक के बाद अमरोधा अवेंजर्स अकबरपुर मैथा सुपरकिंग्स सरवनखेड़ा मालसा ज्वाइंट्स राजपुर रॉयल्स रसूलाबाद रेंजर्स संदलपुर हिटर्स झींझक थंडर्स डेरापुर डेयरडेविल्स 8 टीम के लोगो और टी शर्ट लॉन्च किए गए। इस दौरान प्रताप भानु सिंह गौर शैलेंद्र सिंह इरफान खान मानवेंद्र सिंह शिबू सिंह प्रदीप निरंजन दिनेश बाबू महेंद्र सिंह जितेंद्र ओम बाबू कृष्णकांत रवि सोनी आलोक आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.