कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों के 6 दिवसीय टूर्नामेंट के अंतिम दिन रविवार को माती स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में रसूलाबाद ने गत विजेता अमरौधा को शिकस्त देकर अटेवा प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का खिताब अपने नाम किया। अमरौधा टीम के कप्तान सीबू सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 150 रन जोड़ दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रसूलाबाद की टीम ने मैन ऑफ द मैच अर्पित मिश्रा के नाबाद 82 रनों की बदौलत 7 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। शिक्षकु और कर्मचारियों के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच के बाद विजेता टीम के कप्तान संतोष यादव को ट्रॉफी सौंपी साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
उन्होंने कहा कि नौकरी लग जाने के बाद भी शरीर को स्वस्थ रखने और टीम भावना का विकास करने के उद्देश्य से शिक्षकों और कर्मचारियों की यह पहला प्रशंसनीय है। फाइनल मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर उन्होंने 6 जनवरी को अटेवा की विजेता टीम के साथ पुलिस एकादश का एक मैत्री मैच कराने की घोषणा की।
उन्होंने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सोनू गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अर्पित मिश्रा, और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अक्षय त्रिपाठी को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान कुलदीप सैनी, डॉ पंकज शंखवार, प्रदीप यादव, अखिलेश पाल, अनंत त्रिवेदी, प्रताप भानु सिंह, जावेद खान, महेंद्र यादव, अग्नीश कुमार, जितेंद्र राजपूत, आशीष द्विवेदी, अमित मिश्रा, त्रिलोक चंद्र, विवेक तिवारी, अखिलेश यादव, नौशाद अहमद, मो शमी, सरताज, प्रकाशमोहन, सुखदेव बाबू, मानवेन्द्र, इरफान, नागेंद्र, विनीत, कुलदीप, अंबुज धर्मेंद्र, अर्पित कृष्णा, अभिषेक सिंह, अमित, दीपक, आशीष आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.