अटेवा प्रीमियर लीग चौथे संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले कल
पुरानी पेंशन बाली मंच अटेवा की पहल पर शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच माती स्टेडियम में चल रहे 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन हुए पहले मैच में डायट इलेवन ने कड़े संघर्ष के बाद दो बार की चैंपियन रसूलाबाद को चार रनों से पराजित कर दिया।
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बाली मंच अटेवा की पहल पर शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच माती स्टेडियम में चल रहे 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन हुए पहले मैच में डायट इलेवन ने कड़े संघर्ष के बाद दो बार की चैंपियन रसूलाबाद को चार रनों से पराजित कर दिया। डायट 11 ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 108 रन बनाए और अनुशासित गेंदबाजी करते हुए रसूलाबाद को 104 रनों पर रोक दिया। गेंद और बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नूतन पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। हालांकि बेहतर रन रेट के आधार पर रसूलाबाद की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
दूसरे मैच में डेरापुर की टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 136 रन बनाए और संदलपुर को 87 रनों पर रोककर 49 रनों से हरा दिया। आलराउंड प्रदर्शन करने वाले महेंद्र यादव मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरे और अंतिम लीग मैच में राजपुर ने मैन आफ द मैच अंकुश पटेल की धारदार गेंदबाजी और कप्तान सत्येंद्र गौतम की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत झींझक को आसानी से हरा दिया। शनिवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में गत विजेता अमरौधा की टक्कर झींझक से और दूसरे सेमीफाइनल में राजपुर की भिड़ंत रसूलाबाद से होगी।
इस दौरान डॉ पंकज शंखवार, प्रदीप कुमार यादव, अखिलेश पाल, अनंत त्रिवेदी, प्रताप भानु सिंह गौर, जावेद खान, अग्नीश कुमार, जितेंद्र राजपूत, संत कुमार दीक्षित, नवजोत सिंह यादव, सौरभ यादव, अखिलेश यादव, सीबू सिंह, त्रिलोकचंद्र, अमित मिश्रा, नागेंद्र, विनीत, संतोष यादव, जगदम्बा त्रिपाठी, विपिन शांत, अरुण कुमार, अंकित सिंह, गौरव सिंह राजपूत, मो शमी, सुधाकर विक्रम, अनिकेत यादव, गौरव मिश्रा, समीर, प्रदीप निरंजन, राहुल राजा आदि उपस्थित रहे।