अटेवा ब्लाक स्तरीय पेंशन जागरूकता संगोष्ठी बीआरसी संदलपुर में आयोजित
पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड संदलपुर स्थित बीआरसी सभागार में ब्लॉक स्तरीय पेंशन जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई।

- आगामी आंदोलन को लेकर बनी रणनीति, हुए मनोनयन
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड संदलपुर स्थित बीआरसी सभागार में ब्लॉक स्तरीय पेंशन जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आवाहन पर अटेवा पुरानी पेंशन के लिए लगातार संघर्षरत है।
अटेवा के संघर्षों का परिणाम ही है कि सरकार पहले नई पेंशन स्कीम में कई संशोधन लेकर आई फिर यूपीएस लाने को मजबूर हुई। जिला महामंत्री मृदुला तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों को एकजुट होकर अपने मुद्दे के लिए संघर्षरत रहना होगा। जिला सहसंयोजक राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी की अब ना कोई जाति हो ना कोई धर्म हो केवल पुरानी पेंशन बहाली एकमात्र लक्ष्य हो। जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की सलाह दी।
ब्लॉक संयोजक सोनू सिंह ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विजय बहादुर सिंह को मंत्री, अजीत सिंह को आई टी सेल, कौशल कुमार को ब्लॉक संगठन मंत्री कमलजीत को सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री गौरव सिंह राजपूत ने किया। इस दौरान राजेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, अजब सिंह, कमल सिंह, अश्वनी कुमार, अनिल कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, अनुरुद्ध, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.