अत्यधिक ठंड के कारण कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदला
यूपी में लगातार तेज हो रही ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे।
अमन यात्रा , कानपुर देहात : यूपी में लगातार तेज हो रही ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे।
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडे ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अब सभी विद्यालय प्रातः 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक खुलेंगे। बीएसए ने उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।