जरूरी कार्यों को छोड़कर बारिश में घर से बाहर न निकलें व भींगने से बचें : डॉ. आदित्य सचान
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जहां पर अलग-अलग रोग से पीड़ित कुल 90 मरीजों का उपचार कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई।

- 90 मरीजों का उपचार कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जहां पर अलग-अलग रोग से पीड़ित कुल 90 मरीजों का उपचार कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए। रविवार को विकासखंड अमरौधा स्थित अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- अज्ञात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर हुई मौत
अमरौधा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 17 मरीजों का उपचार मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान तथा डॉक्टर तशनीम द्वारा कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई। वहीं मूसानगर में 28,रूरगांव में 33 तथा देवराहट में कुल 15 मरीजों का उपचार कर उन्हे दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण दिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों कानपुर देहात समेत समूचे प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते जरूरी कार्यों को छोड़कर बारिश में घर से बाहर न निकलें व भींगने से बचें।
ये भी पढ़े- पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28-जी का विदाई समारोह व पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28-एफ का अभिनंदन किया
अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।दूषित पानी का इस्तेमाल न करें।किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें तथा जांच उपरांत ही दवा का सेवन करें।इस मौके पर डॉक्टर सोम, डॉक्टर अरविंद कटियार तथा डॉक्टर शैलेंद्र मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.