अधिकारीगण, आमजनता से मृदुभाषा का करें प्रयोग : जिलाधिकारी
शासन के निर्देशां के तहत नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सिकन्दरा में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 102 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
अमन यात्रा,कानपुर देहात: शासन के निर्देशां के तहत नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सिकन्दरा में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 102 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध कब्जों के सम्बन्ध में प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल व कानूनगो को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाये, पात्र लाभार्थियों को राशन, आवास, शौचालय आदि योजनाओं का लाभ दिलाया जाये, ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, नालियां साफ सुथरी रहे, जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण आम जनता से मृदुभाषा का प्रयोग करेंगे तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण समयवद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नई सरकार का पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, जिन विभागों को जो सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें प्राप्त हुई है,
उनका एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगई ने भी पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, विकास, राशन, आवास आदि सम्बन्धित शिकायतों को सुना तथा अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर वनाधिकारी एके द्विवेदी ने पक्षियों को संरक्षित करने हेतु उनके लिए घोसला रखने एवं पानी रखने हेतु अधिकारियों एवं जनता को प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, उप जिलाधिकारी सिकन्दरा, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।