कानपुर देहात

अधिकारी, व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई निरंतर करायी जाये, रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों व नाले-नालियों की समय-समय पर मरम्मत व साफ-सफाई सम्बन्धी कार्य कराया जाये, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों के मरम्मत अथवा नवीन निर्माण हेतु स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हो चुकी है, अग्रेत्तर कार्यवाही शीघ्र की जाये।

औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा उपकरण सभी आवश्यक यंत्रों के साथ तैनात किये जाये। गत बैठक में लिए गये निर्णयों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रनियां ओवर ब्रिज निर्माण हेतु प्रकरण को हेड क्वाटर स्तर पर अप्रूवल हेतु भेजा गया है, प्रस्ताव पास होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। विभिन्न आईटीआई पास प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिसशिप कराया जा रहा है, जिलाधिकारी ने औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से अप्रेक्षा की, कि अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई को उद्यमियों से समन्वय कर योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को दिलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी रनियां को औद्योगिक क्षेत्र में रोस्टर बनाकर साफ-सफाई व अन्य आवश्यक गतिविधियां निरंतर कराने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त राज्यकर द्वारा व्यापारियों के हित में शासन द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र की सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए, जिससे उद्यमियों को बेहतर माहौल मिल सके।

व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बिजली आपूर्ति की समस्याओं के लिए सम्बन्धित विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात व्यापारी बन्धुओं द्वारा उठाई गयी विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धुओं द्वारा की जा रहीं शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को हेल्पडेस्क बनाकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ व्यापारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उद्यमी व व्यापारी बन्धुओं से अपने-अपने प्रतिष्ठान व फैक्ट्रियों के सम्मुख निःशुल्क प्याऊ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक तरफ लोगों को स्वच्छ शीतल पेयजल प्राप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ जनसामान्य में एक अच्छा संदेश जायेंगा। बैठक में उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, उपायुक्त राज्यकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, उद्यमी, व्यापारी बंधु आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

खाद बिक्री में बड़ी कार्रवाई: 2 लाइसेंस निलंबित, 2 को नोटिस जारी

कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…

45 minutes ago

हर घर तिरंगा अभियान: पुखरायां में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा

कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…

2 hours ago

प्रधानाध्यापक के बराबर मिलेगा प्रभारी प्रधानाध्यापक को वेतन

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…

2 hours ago

युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…

4 hours ago

देशभक्ति के रंग में रंगा कानपुर देहात

कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…

5 hours ago

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

1 day ago

This website uses cookies.