कानपुर देहात: नवागंतुक जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में मॉ मुक्तेश्वरी देवी कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं मंडलायुक्त कानपुर मंडल, कानपुर द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि शासन स्तर से प्राप्त समस्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करना शासन, प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक के दौरान सीएम डैशबोर्ड तथा आईजीआरएस पोर्टल की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोनों पोर्टलों पर उपलब्ध डाटा को नियमित रूप से अपडेट किया जाए, प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा अधिकारी शिकायतकर्ता से बात कर फीडबैक जरूर प्राप्त करें, जिससे शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जानकारी हो सके।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जनप्रतिनिधि सन्दर्भ, आईजीआरएस, तहसील दिवस, जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने हेतु टीम भावना से कार्य करें और योजनाओं की पारदर्शिता बनाए रखें।
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि शासन की प्राथमिकताओं एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें, ताकि जनपद के नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रतिभा सिंह, डीसी एनआरएलएम गंगाराम, उपायुक्त उद्योग मो0 सउद, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पुखरायां। भोगनीपुर थाने की महिला कांस्टेबल संगीता सिंह ने शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय बालिका…
कानपुर देहात में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कनविक्शन'…
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा मार्ग पर स्थित बंद पड़ी सरिया…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया…
कानपुर देहात: पुखरायां की सोसाइटी थनवापुर में शुक्रवार को खाद वितरण में हो रही धांधली…
कानपुर देहात: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय 'बुनियादी भाषा और संख्यात्मकता' प्रशिक्षण का…
This website uses cookies.