अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी 17 से अनशन
अधिवक्ताओं के मान और सम्मान की लड़ाई है जब तक एसडीएम और तहसीलदार, कालपी हटा नहीं दिए जाए तब तक हड़ताल जारी रहेगी उक्त बातें नगर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एडवोकेट गया दीन ने कहीं! श्री अहिरवार ने कहा कि आज जिला अधिकारी महोदय से वार्ता हुई.
कालपी (जालौन)। अधिवक्ताओं के मान और सम्मान की लड़ाई है जब तक एसडीएम और तहसीलदार, कालपी हटा नहीं दिए जाए तब तक हड़ताल जारी रहेगी उक्त बातें नगर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एडवोकेट गया दीन ने कहीं! श्री अहिरवार ने कहा कि आज जिला अधिकारी महोदय से वार्ता हुई जिस पर उन्होंने 2 दिन का समय मांगा है यदि 2 दिन में मांगे पूरी होती है तो ठीक वरना हड़ताल बदस्तूर जारी रहेगी इतना ही नहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी 17 जून से अनशन पर बैठेंगे जबकि 24 जून से अध्यक्ष और साथी अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे जिलाध्यक्ष , एवं जिले के अधिवक्ता एसोसिएशन इस हड़ताल का समर्थन कर चुके हैं जिससे समस्त अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं और सभी ने इसे वकीलों की सम्मान की लड़ाई मान ली है यदि एसडीएम कालपी और तहसीलदार कालपी हटाये न गए तो 24 जून से आमरण अनशन की तैयारी है जिस तरह से की जा रही है उसको देखकर भविष्य को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन इतना तय है कि यदि गंभीरता पूर्वक कोई निर्णय न लिया गया तो गंभीर परिणाम आ सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी!