सुनीत श्रीवास्तव कानपुर देहात: आज बार एसोसिएशन भोगनीपुर, कानपुर देहात के अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता विरोधी विधेयक के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जन्म सिंह यादव एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।
अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रस्तावित विधेयक को वापस लेने और उनकी मांगों को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह विधेयक उनके हितों के खिलाफ है और उन्हें न्याय दिलाने में बाधा उत्पन्न करेगा।
आज के विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन भोगनीपुर, कानपुर देहात के अध्यक्ष राम जन्म सिंह, उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव, महामंत्री बलीमुद्दीन शेख, संयुक्त मंत्री ध्रुव कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष शिव मोहन सिंह यादव एडवोकेट, पुस्तकालय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आर्य, एडिटर आदर्श सचान एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष धर्मसिंह, बालक राम पाल, रामविलास पाल, असीम खान, लक्ष्मीनारायण एडवोकेट, अनिल कुमार बाजपेई पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह, शिव प्रकाश, सब्बीर हुसैन, मिसवाहुल रहमान, पूर्व महामंत्री अतर सिंह यादव एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष ब्रजभान सचान, सतेन्द्र सिंह, अनुराग यादव, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, शांतनू सचान एडवोकेट, नर्वेश यादव एडवोकेट सहित कई अधिवक्ता शामिल हुए।
अधिवक्ताओं ने सरकार से उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान देने और प्रस्तावित विधेयक को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.