भोगनीपुर, कानपुर देहात: तहसील मैथा में एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं के चैंबर जेसीबी से तोड़े जाने के विरोध में बार एसोसिएशन भोगनीपुर ने आज शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जन्म सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कानपुर देहात को तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने एसडीएम की कार्रवाई को गलत बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के चैंबर उनके काम के लिए आवश्यक हैं और उन्हें इस तरह से तोड़ा जाना न्यायसंगत नहीं है।
विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन भोगनीपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव, कनिष्क उपाध्यक्ष संतोष कटियार, महामंत्री बलीमुद्दीन शेख, संयुक्त मंत्री ध्रुव कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष शिव मोहन सिंह, पुस्तकालय चंद्रशेखर आर्य, एडिटर आदर्श सचान, पूर्व अध्यक्ष बालक राम पाल, रामविलास पाल, धर्म सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण, उमाशंकर कटियार, पुष्कल पराग दुबे, अनिल कुमार बाजपेई, असीम खान, अनादि मिश्रा, अखिलेश यादव, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग यादव, पूर्व महामंत्री अतर सिंह यादव, दीपक पाण्डे, शोभित महरोत्रा, सतेन्द्र सिंह यादव, विजय कुमार सचान, हिमांशु श्रीवास्तव और जागेश्वर प्रताप सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और एसडीएम की कार्रवाई को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…
कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को…
कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी…
राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने…
पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…
This website uses cookies.