कानपुर

कानपुर के सरकारी विद्यालयों में पुष्प वर्षा से बच्चों का स्वागत, निजी स्कूलों में खाली रहीं कक्षाएं

कानपुर में कोरोना संक्रमण के चलते अबतक बंद स्कूल पहली मार्च से खुल गए। पहले दिन स्कूल आए बच्चों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया और कोविड नियमों का पालन करते हुए बच्चों ने मास्क पहनकर प्रार्थना की।

कानपुर,अमन यात्रा । शहर में कोरोना संक्रमण के चलते अबतक बंद रहे स्कूल पहली मार्च से खुले तो बच्चों की रौनक नजर आई। कोविड नियमों का पालन करते हुए बच्चे मास्क पहनकर स्कूल पहुंचे और शिक्षकों ने सुबह की प्रार्थना कराई। वहीं कुछ स्कूलों में पुष्प वर्षा से बच्चों का स्वागत किया गया। पहले दिन कक्षा एक और पांचवीं के बच्चों की पढ़ाई शुरू कराई गई है।

कानपुर में मौसम भले ही सुबह से चटक धूप के कारण गर्म हो लेकिन करीब 11 माह बाद स्कूल खुलने की खुशी बच्चों में साफ नजर आई। परिषदीय विद्यालयों में आए बच्चों पर शिक्षकों ने फूलों से बारिश की। प्राथमिक विद्यालय प्रथम में प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी ने बताया की पहले दिन स्कूल खुलने पर उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश थे। इसके चलते स्कूल को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया है। प्राथमिक विद्यालय निराला नगर के सहायक अध्यापक विवेक मिश्रा ने बताया की पहले दिन कक्षा एक व पांच के बच्चों को बुलाया गया है। स्कूल में कक्षा एक व पांच के लगभग 20 बच्चे उपस्थित रहे।

निजी स्कूलों में नहीं आए बच्चे

एक ओर जहां परिषदीय और उच्च परिषदीय विद्यालयों में कुछ बच्चे पहले दिन से आने लगे, वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों में कक्षाएं खाली नजर आईं। शहर के कई नामी स्कूलों में बच्चें नहीं पहुंचे, वहीं कुछ निजी स्कूलों में न के बराबर उपस्थति रही। इसके चलते निजी स्कूलों में कक्षाएं खाली नजर आईं।

रोस्टर के मुताबिक आएंगे बुच्चे

परिषदीय और उच्च परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को रोस्टर के मुताबिक बुलाने के आदेश जारी किये गए हैं। बीएसए डॉ. पवन तिवारी ने बताया कि सोमवार व बुधवार को कक्षा एक व पांच के बच्चे आएंगे। मंगल और शुक्रवार को दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चे आएंगे। शनिवार काे कक्षा तीन के बच्चे आएंगे। अगर किसी कक्षा में बच्चों की संख्या ज्यादा है तो 50 फीसद क्षमता के साथ बुलाना होगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button